भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम के हेड कोच बने हैं। तब से भारत का टेस्ट में काफी बुरा हाल है। इंडिया को सबसे पहले न्यूजीलैंड फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब इंडिया इंग्लैंड से भी टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर खड़ी है।
हालांकि अगर वह अपनी एक छोटी सी जिद्द छोड़ दें, तो टीम इंडिया सीरीज को अभी भी तीन-दो से अपने नाम कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि क्या है वह जिद्द जिसे छोड़कर वह अपने नाम इतिहास बना सकते हैं।
सीरीज जीतने के लिए Gautam Gambhir को छोड़नी होगी यह जिद्द
दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं उनका मैन मोटिव बैटिंग को काफी मजबूत करने पर होता है। यानी वह बल्लेबाजों पर ज्यादा तवज्जो देते हैं। वह कोशिश करते हैं की टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप जितनी लंबी रहेगी उतना फायदा होगा।
लेकिन अगर वह इसके विपरीत गेंदबाजी को ज्यादा मजबूत करने पर तवज्जो देंगे। यानी टीम में प्रॉपर गेंदबाज खिलाएंगे तो टीम के जीतने के चांसेस काफी बढ़ जाएंगे, जिस तरह भारत की टीम रवि शास्त्री और विराट कोहली के दौर में किया करती थी।
नीतीश कुमार रेड्डी और करुण नायर को करना होगा ड्रॉप
इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया को सबसे पहले तो लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे करुण नायर को प्लेइंग 11 से बाहर करना होगा। उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भी ड्रॉप करके दूसरे बल्लेबाज को मौका देना होगा। करुण नायर के जगह साईं सुदर्शन या अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना सही विकल्प रहेगा। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गोल्ड जीतने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से की चीटिंग! सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज खुलासा
टीम को होंगे ये फायदे
बता दें कि करुण नायर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। उनके बल्ले से छह पारियों में एक भी बार 50 रन की पारी नहीं आई है। बात करें नीतीश कुमार रेड्डी की तो वह न ही प्रॉपर बल्लेबाज और न ही प्रॉपर गेंदबाज हैं। इस वजह से टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वह ज्यादा ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे में अगर मैनेजमेंट उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका देती है तो इससे बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी और इंडिया के पास पांच बोलिंग विकल्प रहेंगे, जो अच्छे बोलिंग विकल्प हैं। इसके अलावा अगर भारत चाहे तो उनके जगह एक अन्य पेसर भी खिला सकती है, जो कि अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। ऐसे में भारत के पास 6 तेज गेंदबाजी विकल्प रहेंगे।
2-1 से पीछे चल रही है टीम इंडिया
मालूम हो कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस समय इंडियन क्रिकेट टीम 2-1 से पीछे चल रही है। इंग्लैंड टीम ने इस सीरीज का पहला और तीसरा मैच जीत कर सीरीज में बढ़त बना ली है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट में 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में होने जा रहा है। वहीं अंतिम मैच 31 जुलाई से खेला जाना है।