Shubman Gill : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को इस दौरे पर कुल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का तीन मुक़ाबला पहले ही हो गया है. बाकी के बचे आखिरी दो मुक़ाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.
इस मुक़ाबले में कई धांसू खिलाड़ी को मौका दिया गया है. इसके साथ ही इस टीम में कई अनुभवी को भी मौका दिया गया है. भारतीय टीम को एक मुक़ाबला मैनचेस्टर तो एक मुक़ाबला ओवल में खेलना है. मैनचेस्टर का मुक़ाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला साबित होने वाला है. आइये आपको बताते हैं इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिला है मौका.
गिल के हाथों में कमान
वहीं अगर इस टीम के कमान की बात करे तो इस टीम की कमान टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में होने वाली है. बता दें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम की कमान बोर्ड ने शुभमन गिल के हाथों में सौंपी थी. वहीं वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी तीन मुक़ाबलों में कप्तानी कर चुके हैं और आने आने दो मुक़ाबलों में भी गिल ही टीम के कप्तान होंगे.
वहीं इसके साथ ही अगर हम उपकप्तान की बात करे तो इस टीम में बतौर उपकप्तान ऋषभ पंत को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. इस टीम में ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान बनाये गए हैं. ये दो जोड़ी आने वाले दो टेस्ट में क्या कमाल दिखती है ये देखने वाली बात होगी.
राहुल-जायसवाल को भी मौका
वहीं इस टीम में दो धांसू खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है. इस टीम में अनुभव के आधार पर केएल राहुल कको भी मौका दिया गया है. बता दें राहुल का इंग्लैंड दौरा अच्छा रहा है. उनके नाम शतक भी है. इसके साथ ही इस टीम में युवा खिलाड़ी यशस्वी को भी मौका दिया गया है.
जायसवाल को पिछले तीन टेस्ट मुक़ाबलों में मौका दिया गया लेकिन पहले टेस्ट मुक़ाबले के बाद उनकी ओर से कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला. अब देखने वाली बात होगी की क्या उन्हें आने वाले बाकी दो मुक़ाबलों में टीम के प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या नहीं.
इस टीम में करुण नायर भी शामिल
बचे हुए दो टेस्ट मुक़ाबलों के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है इसमें टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर का नाम भी शामिल किया गया है. करुण टीम इंडिया में एक लम्बे समय बाद वापिस आये हैं. हालांकि पहले तीन मुक़ाबलों में वो फ्लॉप साबित हुए हैं. उनकी ओर से कोई भी ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. अब देखने वाली बात होगी की क्या उन्हें बाकी के दो मुक़ाबलों में जगह मिलती है या नहीं.
इंग्लैंड के साथ मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें : अभिमन्यु की चमकी किस्मत, नितीश रेड्डी-करुण का कटा पत्ता, चौथे टेस्ट के लिए गंभीर की प्लेइंग XI फाइनल