Rishabh Pant : टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मुक़ाबला खेल लिया है. जिसमें टीम को महज़ 1 ही मुक़ाबले में जीत हासिल हुई है. टीम इंग्लैंड दौरे पर 2-1 से पीछे चल रही है. अब टीम का फोकस आने वाले दो टेस्ट मुक़ाबलों पर है. इन दो टेस्ट मुक़ाबलों के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है.
लेकिन इन सभी के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मुक़ाबले से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह टीम में सिर्फ 4 मैच खेलने वाले एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं की कौन हैं वो खिलाड़ी.
Rishabh Pant हो सकते हैं टीम से बाहर
टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट मुक़ाबले में आराम दिया जा सकता है. दरअसल लॉर्ड्स के मैदान में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. वो विकेट कीपिंग करते हुए भी नहीं देखे गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे थे. वहीं अब ये माना जा रहा है की ऋषभ को इस मुक़ाबले में आराम दिया जायेगा.
अब उनकी जगह टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जायेगा जिसनें महज़ 4 टेस्ट मुक़ाबले ही खेले हैं. हालांकि ऋषभ चोट के बाद बल्लेबाज़ी करने तो आये थे लेकिन कुछ ख़ास कमाल कर नहीं पाए थे. ऐसे में ये लगभग तय है कि उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
ऋषभ के बाहर होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगेगा. वहीं ऋषभ के रिप्लेसमेंट में टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी को मौका दिया जायेगा. ये मौका किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को दिया जायेगा. बता दें, ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.
हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए ज़्यादा मुक़ाबला नहीं खेला है. लेकिन अब ये माना जा रहा है की उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. बता दें, इंग्लैंड दौरे पर ध्रुव जुरेल को टीम में रखा गया था. वो टीम में ऋषभ पंत के साथ अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज़ रखे गए थे. अब ये माना जा रहा है की उन्हें मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : CSK के खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे से नाम लिया वापस, अचानक टीम के लिए खेलने से कर दिया मना
कैसे हैं ध्रुव जुरेल के आंकड़ें
अगर हम ध्रुव जुरेल के आंकड़ों पर नज़र डाले तो ध्रुव जुरेल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट टीम में साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 4 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6 इंनिंगे में 40.40 की औसत से 202 रन बनाये हैं. 90 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है.
उनके नाम एक अर्धशतक मौजूद है. हाल ही में इंग्लैंड लायंस के साथ मुक़ाबले में भी उन्होंने खूब शानदार पारी खेली थी. पहले इंनिनंग में 94 तो दूसरे में नाबाद 53 रन बनाये थे. वहीं दूसरे मुक़ाबले के पहले इनिंग में 52 तो दूसरे इनिंग में 28 रन बनाये थे. हालांकि उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिलेगा या नहीं इस बात की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : PAK vs BAN: मुस्लिम पड़ोसी देश ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, हिंदू खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान