Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। अब मेजबान टीम को सीरीज अपने नाम करने के लिए बस एक मैच में जीत दर्ज करने की आवश्यकता है तो वहीं सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया (Team India) को अगले मैच में जीत दर्ज करना अत्यावश्यक है।
लेकिन इसी बीच इंग्लैंड से भारतीय टीम (Team India) का एक बल्लेबाज इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर भारत वापसी कर रहा है।
बीच इंग्लैंड दौरे से वापस लौटा खिलाड़ी
दरअसल भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम सीनियर टीम के अलावा मुंबई की इमर्जिंग टीम भी मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। इस टीम के खिलाड़ी अंगकृश रघुवंशी अंतिम मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। जिस कारण उन्हें बीच सीरीज में ही भारत वापसी करना पड़ा रहा है। बता दें अंगकृश दांए हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट आई है। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन ने अभी तक अंगकृष रघुवंशी के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान नहीं किया है। रघुवंशी ने आईपीएल में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था जिस कारण उन्हें और प्रबल और खेल में निपुण होने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के द्वारा इस दौरे पर भेजा गया था।
Mumbai & Kolkata Knight Riders opener Angkrish Raghuvanshi ruled out and was forced to return from the Mumbai Emerging Team’s tour of England due to a thumb injury (minor fracture) in the right hand. pic.twitter.com/nuQ135Of2m
— THE Nightwatchman (@dnightwatchman) July 18, 2025
यह भी पढ़ें: सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का ऐलान, एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले को जिम्मेदारी
कई देशों के साथ खेल रही मैच
बताते चलें कि मुंबई की इमर्जिंग टीम इंग्लैंड में कई टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेलने गई है। इसमें मुंबई नॉटिंघमशर, वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित कई अन्य टीमों के खिलाफ खेलती दिखी। इस दौरे का सीधा मकसद भारतीय युवा खिलाड़ियों को अपनी कला में और निपुण बना। उन्हें आईपीएल के साथ ही बड़े लेवल पर प्रेशर हेंडल करना सीखाना और साथ ही विदेश दौरे से क्रिकेट का ज्यादा से ज्यादा अनुभव प्राप्त करना।
अंगकृश का क्रिकेट करियर
अब अगर अंगकृश के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में महज 3 मैच ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 45.50 की औसत से 182 रन बनाए हैं। वहीं 11 लिस्ट ए मैच में 265 रन बनाए हैं। इसके अलावा रघुवंशी ने 33 मैच में 685 रन बनाए हैं।
आईपीएल में मचाया धमाल
अंगकृष्ण रघुवंशी आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से खेलते हैं। उन्होंने केकेआर के लिए पिछले साल यानी कि साल 2024 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब केकेआर के लिए 22 मैच खेले हैं जिनकी 18 पारियों में उन्होंने 463 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आया था।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, करूण, पंत, यशस्वी, आकाश दीप, अर्शदीप बाहर, तो 5 नए खिलाड़ियों को मिला डेब्यू