अजिंक्य रहाणे ने इंटरव्यू में किया खुलासा,इस रणनीति को अपना कर इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज 1

अजिंक्य रहाणे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। यह मुकाबला 14-18 जून के बीच एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इस जिम्मेदारी के लिए रहाणे तैयार भी है।

रहाणे के लिए यह साल काफी भी अहम है। क्योंकि इसी साल उन्हें इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलने है। रहाणे की अगामी योजनाओं को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक विस्तृत साक्षात्कार किया। यहां पेश हैं साक्षात्कार के कुछ अंश…

Advertisment
Advertisment

व्यक्तिगत प्रदर्शन रखता है मायने

अजिंक्य रहाणे ने इंटरव्यू में किया खुलासा,इस रणनीति को अपना कर इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज 2

रिपोर्टरः पिछली बार जब आपने भारत का नेतृत्व किया तब आपका एक प्रभावी दौर था। इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ यह जिम्मेदारी मिली है।

रहाणेः हां इसे हम आगे की ओर देख रहे हैं। आईपीएल के बाद यह लगभग एक सीजन की शुरूआत की तरह है। इसलिए आगे के लिए बहुत कुछ है। एक ऑफ गेम कप्तान के रूप में व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शन और प्रतिक्रियाएं काफी जिम्मेदार होंगी।

Advertisment
Advertisment

 

विकेट आसान नहीं था

अजिंक्य रहाणे ने इंटरव्यू में किया खुलासा,इस रणनीति को अपना कर इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज 3

पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम अफ्रीका के दौरे पर थी। यहां पर टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। जिसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच जोहांसबर्ग में खेला और इस मैच में भारत को जीत मिली। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 48 रन बनाए थे। जोहांसबर्ग में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करत हुए रहाणे ने कहा कि,

वहां पर हमें जीत दर्ज करने में मदद मिली और यह व्यक्तिगत रूप से काफी सकारात्मक रहा है। हम जानते हैं कि वहां विकेट आसान नहीं था लेकिन यह दोनों टीमों के लिए बराबर था। अगर विकेट हमारे लिए आसान नहीं था तो यह बात अफ्रीका टीम पर भी लागू होती है।

48 रन बनाकर शतक से ज्यादा मिली खुशी

अजिंक्य रहाणे ने इंटरव्यू में किया खुलासा,इस रणनीति को अपना कर इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज 4

रिपोर्टरः आप हमें जोहांसबर्ग स्टेट मैच के बारे में बताइए।

यह बहुत अच्छा था कि मुझे उस विकेट पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिला।  मुझे पता था कि मैं नेट पर अच्छी तरह  से बल्लेबाजी कर सकता था। थोड़ी सी गड़बड़ी या फिर आप जब ड्रेसिंग रुम में होते हैं तो साथी खिलाड़ी की स्थिति को देखकर नकारात्मक होना आसान है। लेकिन उस मैच में सभी ने अच्छा किया था। मैं उस विकेट में बड़ा करना चाहता था लेकिन मुझे 48 रन ने जीतनी खुशी थी उतनी खुशी एक शतक से नहीं मिलेगी।

इंग्लैंड में भी रहेगी जोहांसबर्ग वाली मानसिकता

अजिंक्य रहाणे ने इंटरव्यू में किया खुलासा,इस रणनीति को अपना कर इंग्लैंड में जीतेंगे टेस्ट सीरीज 5

रिपोर्टरः क्या जोहांसबर्ग वाली मानसिकता के साथ आप इंग्लैंड दौरे में भी जाएंगे?

”हां, यहां भी वही इरादा रहेगा। आक्रामक रवैया जिसे हम इंग्लैंड में बरकरार रखेंगे। जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो यह वो रवैया है जो आप के स्किल के लिए अधिक मायने रखता है। अधिकांश क्रिकेटर अपनी स्किल के अनुसार कम या ज्यादा टीम के स्कोर में जोड़ने की कोशिश करता है। यही हमें गेम तक पहुंचाता है।”

 

रहाणे ने कहा कि इंग्लैंड में वांडरर्स से अलग चुनौतियां होंगी। सीरीज में ताजा रहना महत्वपूर्ण है। शुरूआत काफी महत्वपूर्ण होती है लेकिन इसे अंत तक ले जाना भी उतना महत्वपूर्ण है। दिमाग आपका थका नहीं होना चाहिए। यही कुंची है।’