बासिल थम्पी जल्द ही भारत की टीम मे शामिल होंगे : ड्वेन ब्रावो 1

इस बार गुजरात लायंस का सीजन आईपीएल मे बेहद ही खराब जा रहा है अभी तक इस टीम ने इस आईपीएल सीजन मे 5 मैच खेले है जिसमे उन्होंने सिर्फ 1 मैच जीता है और बाकी के 4 मैच मे हार का सामना करना पड़ा.इतिहास के पन्नों से : जब सचिन ने ब्रावो और पोलार्ड से कहा, कि बल्ले मुझसे बात करते है

कल खेले गए इस मैच मे गुजरात के लिए एक गेंदबाज ने बेहद ही प्रभावित किया जिनका नाम बासिल थम्पी है और इस गेंदबाज के लिए अब गुजरात की टीम मे शामिल आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इस तेज गेंदबाज की तारीफ की है.

Advertisment
Advertisment

ड्वेन ब्रावो ने कहा कि “बासिल जल्द ही भारत की टीम मे शामिल होंगे उनके अंदर सीखने की अलग ललक है और उन्होंने अपनी गति को 140 के ऊपर रखते है जिससे ये साफ़ दिखता है कि ये गेंदबाज काफी प्रतिभावान है.”

ब्रावो ने आगे कहा “अभी वह काफी कम अनुभवी है और मै उसे काफी निकट से देख रहा हूँ इसलिए उसे अभी पूरी तरह से तैयार होने दे और आईपीएल से उसे काफी सारा अनुभव मिलेगा जिससे उसे आने वाले समय मे बहुत फायेदा होगा”

वहीँ जब ब्रावो से उनकी इस सीजन मे वापसी के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा “मै बहुत जल्द ही वापसी करूँगा शायद एक या दो मैच के बाद मै इस सीजन मे वापसी कर सकता हूँ मै अब लगभग फिट हो चुका हूँ”वेस्ट इंडीज के इस युवा बल्लेबाज़ ने कर दिखाया कुछ ऐसा जो गेल और ब्रावो जैसे दिग्गज नहीं कर सके

ब्रावो ने पिछले साल आईपीएल मे 15 मैचों मे 17 विकेट लिए थे और अपनी टीम को टॉप 4 मे जगह बनाने मे मदद की थी इस साल गुजरात की टीम मे उनकी कमी साफ देखने को मिल रही है.ड्वेन ब्रावो ने की आईपीएल के इस सत्र के लिए बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह खिलाड़ी लगाएगा सबसे ज्यादा छक्के

Advertisment
Advertisment