कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सात सालों में दूसरी बार इस दिग्गज खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरी 1

आईपीएल में शुक्रवार को प्लेऑफ चरण का क्वालीफायर टू मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में क्वालिफायर वन में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट और एलिमिनेटर मैच में सनराईजर्स को हराने वाली टीम कोलकाता नाइट राईडर्स आमनें-सामनें थी। आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमें में हो इस मैच को दोनों ही टीमें जीतकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए कदम बढ़ाने के मकसद से उतरी लेकिन कोलकाता नाइट राईडर्स को मुंबई इंडियंस ने आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

युसुफ पठान के बिना उतरी थी केकेआर की टीम

Advertisment
Advertisment

कोलकाता की टीम में कई जबरदस्त खिलाड़ियों की फौज हैं जिनके बूते कोलकाता नाइट राईडर्स ने हर सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस मैच में इतने निराशाजनकर रूप से हारकर बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राईडर्स के दिग्गज बल्लेबाज युसुफ पठान को इस मैच में बाहर रखा गया। युसुफ पठान ने जब से कोलकाता नाइट राईडर्स का हिस्सा बने हैं ये महज दूसरा मौका था जब उनको बाहर बैठना पड़ा है। 2011 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाला यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एक समय करता था 35 रूपए प्रतिदिन पर फैक्ट्री में काम

 

सात साल में महज दूसरे मैच से बाहर रहे युसुफ पठान

आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक युसुफ पठान 2011 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स का हिस्सा बने। युसुफ पठान इसके बाद हर आईपीएल के हर मैच में खेलते नजर आते थे। आखिर उन्हें पहली बार 2014 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स कोे खिलाफ मैच से बाहर रहना पड़ा था। इस मैच के बाद युसुफ केकेआर की टीम के साथ अहम हिस्से के रूप में बने रहे। कोलकाता नाइट राईडर्स ने युसुफ पठान को लगातार मौका दिया लेकिन आखिरकार शुक्रवार को इस आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में केकेआर के टीम मैनेंजमेंट ने युसुफ पठान को बाहर कर गेंदबाज अंकित राजपुत को खेलने का मौका दिया। इस तरह युसुफ पठान आईपीएल के सात सालों में दूसरी बार टीम से बाहर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

युसुफ पठान इस आईपीएल में नहीं कर पाए खास कमाल

युसुफ पठान को कोलकाता नाइट राईडर्स का अहम बल्लेबाज माना जाता है। युसुफ पठान को इस आईपीएल में लगातार मौका मिला। युसुफ पठान ने इस आईपीएल के सीजन में बहुत ही निराश किया है। युसुफ अपने बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकाल सके। आईपीएल के दसवें सीजन में युसुफ पठान ने 15 मैच खेले लेकिन वो महज 143 रन ही बना सके और ये रन वो केवल 124 के स्ट्राइक रेट और 17 की मामूली औसत से ही बना सके। वहीं गेंदबाजी में भी युसुफ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 1 ही विकेट अपने नाम कर सके। युसुफ के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम से बाहर रखा।आईपीएल 2017: ग्रुप स्टेज में विराट-धोनी और डिविलियर्स ने नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने खेली सबसे शानदार पारी

 

युसुफ केकेआर से पहले खेलते थे राजस्थान रॉयल्स से

बेशक युसुफ पठान आईपीएल के तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं। युसुफ पठान 2011 में कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम में शामिल होने से पहले 2008 से 2010 के आईपीएल तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे थे। युसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अपना अहम योगदान दिया था। और कई मैच विनर पारियां खेली हैं। साथ ही कोलकाता के लिए भी युसुफ कई मैचों में जीत के सूत्रधार रहे हैं।