जोफ्रा आर्चर के सामने ढेर हुए मुंबई इंडियंस के शेर,राजस्थान को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 167 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत है। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने (58) और सूर्यकुमार ने (72) रन की अहम पारी खेली।

पहली पारीः मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को दिया 168 रन का लक्ष्य

Advertisment
Advertisment
जोफ्रा आर्चर के सामने ढेर हुए मुंबई इंडियंस के शेर,राजस्थान को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत 2
फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 1 रन के स्कोर पर ईविन लुइस शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने मुंबई की पारी संभाला। सूर्यकुमार ने राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 72 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान सूर्य कुमार ने 6 चौके औ 3 छक्के लगाए। ईविन लुईस औऱ कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर पवेलियन वापस लौट गए। क्रुणाल पांड्या 7 रन ही बना पाए। हार्दिक पांड्या 4 रन पर आउट हुए।

ईशान किशन ने लगाया पहला आईपीएल अर्धशतक

जोफ्रा आर्चर के सामने ढेर हुए मुंबई इंडियंस के शेर,राजस्थान को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन पिछले मैच में लगी चोट के बाद और निखर के आए। राजस्थान के खिलाफ ईशान ने टीम के लिए अहम अर्धशतकीय पारी खेली। ईशान किशन 42 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। ईशान ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। यह ईशान किशन की पहली आईपीएल में अर्धशतकीय पारी थी। ईशान किशन का विकेट धवल कुलकर्णी को मिला।

जोफ्रा आर्चर के सामने नहीं टिके मुंबई के शेर

Advertisment
Advertisment
जोफ्रा आर्चर के सामने ढेर हुए मुंबई इंडियंस के शेर,राजस्थान को जीत के लिए 168 रनों की जरूरत 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

वीवो आईपीएल में अपने करियर का पहला मैच खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 19 वें ओवर की कमान जोफ्रा आर्चर को सौंपी। इस ओवर में आर्चर ने 6 रन देते हुए तीन विकेट झटके। पहला विकेट क्रुणाल पांड्या का,दूसरा विकेट हार्दिक पांड्या और तीसरा विकेट मिचेल मेक्कलेघन का झटका। चार ओवर के स्पेल में आर्चर ने 23 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

स्कोर बोर्डः

मुंबई इंडियंसः 167/7, 20 ओवर में( सूर्यकुमार यादव-72,ईशान किशन-58,विकेट- जोफ्रा आर्चर-4-23-3)