वीडियो : मुंबई इंडियंस के लिए भाग्यशाली रहा सचिन का बर्थडे, मैदान में केक काटते ही गिरे सनराइजर्स के दो बड़े विकेट 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़त वानखेड़े में मुंबई इंडियंस से हुई। 24 अप्रैल खासकर मुंबई इंडियंस के लिए खास दिन है। वो इसलिए की क्योंकि आज के दिन ही क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुकर का जन्म मुंबई में हुआ था। सचिन का मुंबई और मुंबई इंडियंस दोनों से खास नाता रहा है।

सचिन तेंदुकर मुंबई इंडियंस से साल 2008 से  2014 तक जुड़े थे। इसके बाद वो आज भी अनावरत रूप से टीम के साथ हैं। मौजूदा समय में सचिन तेंदुकर टीम में बतौर मेंटोर जुड़े हुए हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोमवार को हैदराबाद के साथ हुए मैच में एक शानदार पल भी देखने को मिला।

Advertisment
Advertisment

स्टेडियम में मनाया गया सचिन का जन्मदिन

वीडियो : मुंबई इंडियंस के लिए भाग्यशाली रहा सचिन का बर्थडे, मैदान में केक काटते ही गिरे सनराइजर्स के दो बड़े विकेट 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता सुबह से ही लगा था। खासकर सोशल मीडिया में सचिन के फैंस ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें बधाई संदेश भेजा है। लेकिन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के दौरान सचिन तेंदुकर का बर्थडे केक काटकर मनाया गया। सचिन तेंदुलकर ने जिस वक्त केक काटा उस दौरान स्टेडियम में लोगों ने खड़े होकर अभिनंदन किया। सचिन के साथ कमेंटेटर साइमन डौल भी मौजूद रहे।

केक काटने के दौरान गिरे दो विकेट

वीडियो : मुंबई इंडियंस के लिए भाग्यशाली रहा सचिन का बर्थडे, मैदान में केक काटते ही गिरे सनराइजर्स के दो बड़े विकेट 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

जिस वक्त सचिन का केक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में काटा जा रहा था,उस समय हैदराबाद की टीम मुसीबत में फंसी थी। खास बात ये रही, कि सचिन के विकेट काटने के दौरान हैदराबाद के दो बड़े विकेट गिरे। कुल मिलाकर यहीं से हैदराबाद की मुसीबत और बढ़नी शुरू हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

सचिन के केक काटने से पहले हैदराबाद का स्कोर 4.3 ओवर में 44 रन 3 विकेट के नुकसान पर था। इसके अगले ही गेंद पर मनीष पांडे 16 रन बनाकर आउट हो गए। तेंदुलकर ने केक काटा ही था, कि 46 के स्कोर पर शाकिब के रूप में हैदराबाद को चौथा झटका लगा। यहीं से हैदराबाद के विकेट लगातार गिरने शुरू हो गए थे।

118 पर ही ढेर हुई हैदराबाद

वीडियो : मुंबई इंडियंस के लिए भाग्यशाली रहा सचिन का बर्थडे, मैदान में केक काटते ही गिरे सनराइजर्स के दो बड़े विकेट 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई। टीम को कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। हैदराबाद की पूरी टीम मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आ रही थी। 15 ओवर में टीम के सात विकेट 107 रन के स्कोर पर पवेलियन जा चुके थे। शिखर धवन ने 5 रन बनाए। रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मनीष पांडे ने 11 गेंद में 16 रन की पारी खेली।

हालांकि यूसुफ पठान ने टीम को काफी हद संभालने की कोशिशि की। लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार जाते रहे हैं। कप्तान केन विलियम्सन ने 29 रन की पारी खेली। मोहम्मद नबी(14), राशिद खान (6), बासिल थंपी(3), सिद्धार्थ कौल (2) रन की पारी खेली। आखिरी तक टिके रहे यूसुफ पठान ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के सामने 18.4 ओवर में ऑल आउट होते हुए 118 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है।

यहां देखें वीडियोः