इंग्लैंड में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर ये क्या बोल गये शिखर धवन 1

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई महीने में इंग्लैंड के दौरे पर होगी। इंग्लैंड दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि यही पर आगामी साल आईसीसी-विश्वकप का आयोजन किया जाएगा। टीम की तैयारी और प्रदर्शन को लेकर शिखर धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खुलकर बात की। यहां पेश हैं शिखर की बातचीत के कुछ अंश…

हमारी टीम में अच्छे गेंद और बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment
इंग्लैंड में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर ये क्या बोल गये शिखर धवन 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

शिखर धवन से टेस्ट क्रिकेट टीम में भारतीय गेंदबाजों के बारे में पूछा गया। उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर पर खास भारोसा जताया है। खास बात करते हुए धवन ने कहा कि,

”हमारी टीम का अनुभव है। हमारे गेंदबाज फिट हैं। भुवी को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में आराम दिया गया है। इंग्लैंड दौरे तक भुवी पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। हमारे पास और भी गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं। हमारी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी है। बेशक इंग्लैंड के विकेट पर अलग चुनौती होगी। हम जीतनी तेजी से इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझ लेंगे उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा।”

इस बार इंग्लैंड में अच्छा करूंगा

इंग्लैंड में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर ये क्या बोल गये शिखर धवन 3

Advertisment
Advertisment

साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। यहां पर शिखर धवन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लेकिन इस दौरे को लेकर धवन आशावान है।

धवन ने आगे कहा, “सही है वो दौरा बहुत अच्छा नहीं था। लेकिन उससे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं चार साल बाद इंग्लैंड में खेलूंगा। मुझे इस दौरान बहुत अनुभव मिला।  पहली बार की तुलना में मैं बेहतर खिलाड़ी हूं। मुझे विश्वास है, कि मैं इस बार भगवान की कृपा से बहुत अच्छा करूंगा। उम्मीद है कि परिस्थितियां रास्ते में होंगी।”

हर कोई अच्छा करना चाहता है।

इंग्लैंड में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर ये क्या बोल गये शिखर धवन 4
शिखर धवन के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी साल 2014 में निराशाजनक रहा है। इस दौरान धवन से कोहली के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया। रिपोर्टर ने धवन से कहा कि, उम्मीद करता हूं कि इस बार कप्तान कोहली भी इंग्लैंड में अच्छा करेंगे। कोहली के प्रदर्शन को लेकर शिखर धवन ने कहा कि,
”अच्छी बात है कि हमारे भी बल्लेबाज तकनीकी रूप से अच्छा करेंगें। उन सभी के पास अच्छी तरह से करने के लिए इच्छा शक्ति है। सभी लड़के दिल से खेलते हैं। हर कोई अच्छा करने की कोशिश करता है। मुझे नहीं लगता है कि कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहता है। हर कोई एक मैच का नायक बनना चाहता है और भगवान की इच्छा है कि ऐसा होगा.”