एम.एस. धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान स्टीवन स्मिथ ने दिया हैदराबाद के खिलाफी मिली जीत का श्रेय 1

आईपीएल के दसवें सीजन में शनिवार को 44वें मुकाबलें में सनराईजर्स हैदराबाद और राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमनें-सामनें हुई। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की खराब शुरूआत

Advertisment
Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की इस बार बेहद ही खराब शुरूआत रही। आरपीएस के दोनों ही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी 39 रन तक पैवेलियन जा बैठे। इसके बाद स्मिथ और बेन स्टोक्स ने इससे उबारते हुए सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। आखिरी ओवर में धोनी की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 148 रनों बना सके।

जयदेव और स्टोक्स ने सनराईजर्स को झकझोरा 

इस टारगेट का पीछा करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद बेन स्कोक्स और जयदेव उनादकट के सामनें नहीं चल पाई और हैदराबाद आखिर तक अपने 20 ओवर  में 9 विकेट पर  136 रन ही बना सकी और उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जहां जयदेव ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट लिए वहीं स्टोक्स ने शुरूआती तीन विकेट हासिल किएपुणे के खिलाफ मैच से पहले टॉम मूडी ने अपने ही खिलाड़ियों की आलोचना कर दिया बड़ा बयान 

गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

Advertisment
Advertisment

पिछले आठ मैचों में सात मैच जीतने वाली राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस शानदार जीत से बहुत खुश हुए। राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाड़ियों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। स्मिथ ने इस मैच में जीत के बाद कहा कि ये बहुत अच्छी जीत रही है। हमारे खिलाड़ियों ने  इसे शानदार तरीके से खताम किया। हमने सोचा था कि 150-160 का स्कोर बराबर होगा उन्होनें शानदार गेंदबाजी की और हमें 148 रनों पर रोक दिया। लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त लाईन-लैंथ के साथ गेंदबाजी की।

जयदेव के कायल हुए स्मिथ

साथ ही राईजिंग पुणेसुपरजॉइंट के कप्तान स्मिथ ने जयदेव को लेकर कहा कि वो बहुत अच्छा कर रहे हैं। आगे आकर भी उन्होनें बढ़िया गेंदबाजी की। मेडल ओवर के साथ विकेट लेना बहुत अच्छा था। हम आज वास्तव में आखिरी के सात से आठ मैचों में बहुत अच्छा खेल रहे हैं।कोलकाता के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी टीम से रखी स्टीव स्मिथ ने ये खास मांग