आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन औसत दर्जे का था और ये टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। चेन्नई की टीम मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए जिस स्क्वाड का गठन किया गया था उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जो आउटडेटेड क्रिकेट खेलते हैं और इसी वजह से टीम कई मैचों में पावर प्ले के दौरान 36 रनों के आकड़े को भी नहीं पार कर पाई।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा कमर कस ली गई है और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में टी20 के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को चुना जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
CSK में होगी संजू सैमसन की एंट्री

कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा ट्रेड के माध्यम से संजू सैमसन को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा और इन्हें कप्तानी भी सौंपी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, संजू इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान हैं। मगर इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ आईपीएल सत्रों में कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से ये नीलामी के पहले इन्हें ट्रेड कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई के खेमें से भी यह खबर आई है कि, वो ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी के भार से मुक्त करने के विचार में हैं। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी संजू सैमसन करते हुए दिखाई देंगे।
सीनियर खिलाड़ियों को रिटेन करेगी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बारे में यह खबर आई है कि, आईपीएल 2026 की नीलामी के पहले ये अपने सीनियर खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। कहा जा रहा है कि, कुछ युवा खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा है उन खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके साथ ही कई सीनियर खिलाड़ियों को भी बाहर किया जाएगा। मगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने कोर ग्रुप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2026 के लिए एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, मथिसा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा। ये सभी खिलाड़ी चेन्नई के लिए हर एक मैच की प्लेइंग 11 में भी शामिल होंगे। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं और कह रहे हैं कि, चेन्नई की टीम के लिए ये खिलाड़ी बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं।
IPL 2026 के लिए CSK की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, एमएस धोनी (उपकप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, सैम करन, खलील अहमद, मथिसा पथिराना और नूर अहमद।
इसे भी पढ़ें – Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला