शीतकालीन ओलंपिक 2026 की मेजबानी के लिए 7 देश इच्छुक 1

जिनेवा,4 अप्रैल; अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि सात देश 2026 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के इच्छुक हैं। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बॉक ने कहा कि आस्ट्रिया, कनाडा, इटली, जापान, स्वीडन, स्विट्जरलैंड और तुर्की ने इसके आयोजन के लिए आवेदन दिए हैं।

इन सात देशों में आस्ट्रिया के ग्रैज, कनाडा के केलगेरी, जापान के सप्पोरो, स्वीडन के स्टॉकहोम, इटली के कार्टिना डी एम्पेजो, तुरीन और मिलान, स्विटजरलैंड के सिओन और तुर्की के एर्जुरम शहर मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

बाक ने एक बयान में कहा,“शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मेजबानी करने के इच्छुक देशों का मैं स्वागत करता हूं। हमारा उद्येश्य केवल उम्मीदवारों की संख्या ही बढ़ाना नहीं है बल्कि सही देश और शहर का भी चयन करना है।”

आईओसी अगले वर्ष सितंबर में 2026 के शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक शहर की घोषणा करेगी।

अमेरिका ने 2030 के शीतकालीन खेलों के लिए अपनी रुचि दिखाई है।