आप ने विजय गोयल के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत 1

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को युवा मामले एवं खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद विजय गोयल के खिलाफ कथित तौर पर कर चोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई। आप के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) में यह शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गोयल और उनके बेटे सिद्धांत पर कर चोरी के लिए शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : रिटायरमेंट से पहले इंडिया के खिलाफ खेलना चाहता हूं : यूनिस खान

Advertisment
Advertisment

पांडे ने आरोप लगाया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने विजय गोयल के साथ मिलकर सिद्धांत गोयल द्वारा खरीदी गई इमारत के कन्वर्जन एवं पार्किंग शुल्क से छूट पाने की कोशिश की।

उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने गोयल पर अवैध कार्यो को छुपाने का भी आरोप लगाया।

पांडे ने कहा, “गोयल ने जानबूझ कर अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध रूप से इस फैसले को (अधिसूचित हेरिटेज बिल्डिंग के लिए कनवर्जन-पार्किं ग शुल्क से छूट) अन्य संपत्तियों पर लागू करने की कोशिश की।”

आप के दिल्ली संयोजक ने कहा कि नगर निगम पहले से ही 2,700 करोड़ रुपये का घाटे में है।

Advertisment
Advertisment

पांडे ने कहा, “अगर एसीबी हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करेगा, तो हमें अन्य कानूनी विकल्पों की सहायता लेनी होगी।”