Asian boxing championship medalist honored

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बैंकाक में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 13 पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाजों को मंगलवार को यहां सम्मानित किया।

भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक जीते, जो अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय दल बैंकॉक भेजा था। अमित पंघल और पूजा रानी ने स्वर्ण पदक जीता।

Advertisment
Advertisment

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने यहां एक आयोजित एक समारोह में इन पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

सिंह ने पदक विजेताओं को सम्मानित करने के बाद कहा, “भारत का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुल मिलाकर हम टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर रहे। इसका श्रेय पूरी मुक्केबाजी संगठनों को जाती है। हमारे कई मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियन मुक्केबाजों को हराया। अमित पंघल और पूजा रानी ने विश्व चैंपियन मुक्केबाजों को हराया। लेकिन हमें इससे भी बेहतर करने की जरूरत है।”