Asian Games: A group of 524 members of Jakarta will be India

नई दिल्ली, 3 जुलाई; भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अगले महीने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए 524 सदस्यों का दल भेजने का फैसला लिया है। आईओए ने मंगलवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की।

जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले इन खेलों के लिए 277 पुरुष और 247 महिलाओं को दल में जगह मिली है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय खिलाड़ी 36 खेलों देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईओए ने एथलेटिक्स से सबसे अधिक 52 प्रतिभागियों को जकार्ता भेजने की घोषणा की है।

वहीं बैडमिंटन में 20 और साइक्लिंग में 15 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कुश्ती में 20 और टेनिस से 12 खिलाड़ी हैं।

आईओए ने इससे पहले कहा था कि एशियाई खेलों के लिए इस बार कुल 2370 खिलाड़ियों की संभावित सूची तैयार की गई है।

भारत ने पिछली बार इंचियोन एशियाई खेलों 2014 में 541 खिलाड़ी भेजे थे। भारत में इंचियोन में 11 स्वर्ण सहित कुल 57 पदक जीते थे।

Advertisment
Advertisment