खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 1

खेल जगत में 2 खिलाड़ियों के दोस्ती के किस्से अकसर देखने को मिले हैं. भारतीय टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी है, जिसके दोस्ती के किस्से जग जाहिर हैं. इसके आलावा टेनिस स्टार कैरोलिन वोज्नियाकी और मरिया शारापोवा की दोस्ती के किस्से भी कई बार सुनने को मिले हैं.

एक लेख में हम खेल जगत की 6 कहानियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने दोस्ती के रिश्ते को बदनाम किया हैं:-

Advertisment
Advertisment

1) क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, दोस्त से मिला धोखा
खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 2
एक समय तमिलनाडु के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और मुरली विजय अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शुरुआत किया. आईपीएल में भी दोनों खिलाड़ी कुछ समय एक साथ खेले, लेकिन अब दोनों एक-दुसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते हैं.

दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2007 में अपने बचपन की दोस्त निकिता से शादी किया, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह पाया. वर्ष 2012 आईपीएल के दौरान कार्तिक और निकिता साथ-साथ कई जगह घुमे, इसी दौरान निकिता का अफ़ेयर कार्तिक के दोस्त मुरली विजय से हो गया. PHOTOS : दिग्गज क्रिकेटर और उनकी हॉट WAGS

विजय और निकिता के अफ़ेयर के बारे में जैसे ही कार्तिक को पता चला, तभी उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया, तलाक के दौरान निकिता प्रेग्नेंट थी. कार्तिक से तलाक के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी.

वर्ष 2015 में दिनेश कार्तिक ने स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल से शादी किया.

Advertisment
Advertisment

2) टोनी पार्कर, दोस्त की पत्नी से रहा अफेयर
खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 3
बास्केटबॉल खिलाड़ी टोनी पार्कर और ब्रेंट बैरी का मामला भी काफी सुर्ख़ियो में रहा. पार्कर और बैरी की गहरी दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हुआ करते थे. दोनों की दोस्ती में दरार उस वक्त आ गई, जब ब्रेंट को टोनी और अपनी पत्नी एरिन के बीच अफ़ेयर का पता चला. जिसके बाद ब्रेंट और एरिन की 23 वर्षो  (1988-2011) पुरानी शादी खत्म हो गई. इस घटना के बाद टोनी भी अपनी शादी बचा नहीं पाए और एवा ने उन्हें तलाक दे दिया.

3) पावेल ब्यूर, दोस्त ने की गर्लफ्रेंड से शादी

खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 4
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पावेल का विश्व की सबसे खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी मानी जाने वाली अन्ना कुर्निकोवा से अफेयर था. दोनों का यह रिश्ता वर्ष 1999 से 2001 तक चला. इस रिश्ते का अंत काफी नाटकीय अंदाज़ से हुआ था.

दरअसल वर्ष  2001 में रशियन टेनिस स्टार ने पावेल के करीबी दोस्त सर्जेई फेडेरो से सगाई की घोषणा कर दी. इसी वर्ष सर्जेई और अन्ना ने शादी भी की थी.  IPL10: साक्षी से लेकर नताशा तक क्रिकेट के मैदान से दूर है सभी बड़े क्रिकेटर की पत्नियाँ

4) इंग्लैंड फुटबॉलर ने बर्बाद किया दोस्त का घर
खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 5
इंग्लैंड के फुटबॉलर जॉन टेरी ने साथी खिलाड़ी वायने ब्रिज के साथ धोखा किया. वर्ष 2010 में जब पत्नी टोनी प्रेग्नेंट थीं, उस दौरान टेरी के काफी क़रीबी दोस्त रहे वायने की मंगेतर वनेसा पेरॉसेंल से इश्क लड़ा रहे थे. टेरी और वनेसा का रिश्ता 4 महीने तक चला. जैसे ही इस रिश्ते का खुलासा हुआ, वायने ने वनेसा और टेरी दोनों से संबंध तोड़ लिए. वायने ने वर्ष 2014 में फ्रैंकी ब्रिज से शादी किया. वनेसा फ्रांस की जानी मानी मशहूर मॉडल हैं.

5) एनबीए स्टार डेलोंटे, दोस्त की मां से बनाए संबंध
खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 6
दोस्त की पत्नी और गर्लफ्रेंड के रिश्ते के बारे अपने कई बार सुना होगा, लेकिन डेलोंटे के केस में मामला बेहद शर्मनाक हैं.  इस कहानी का संबंध एनबीए के दिग्गज स्टार जेम्स लेब्रॉयन से है. बास्केटबॉल जगत में तब खलबली मच गई,  जब जेम्स के क़रीबी दोस्त डेलोंटे वेस्ट और उनकी मां ग्लोरिया के बीच अफेयर की खबर आई. वर्ष 2010 में दोनों के अफेयर की चर्चा सुर्ख़ियो में रही, लेकिन इस ख़ुलासे के बाद जेम्स ने इससे इनकार किया था. वर्ष 2014 में डेलोंटे और ग्लोरिया ने अपने फिजिकल रिलेशनशिप की पुष्टि करते हुए सभी को चौंका दिया था.

6) जॉन हर्केस, दोस्त की पत्नी से अफ़ेयर के बाद टीम से हुए बाहर
खेल जगत में दोस्ती की 6 बदनाम कहानियाँ 7
अमेरिकन फुटबॉल जगत में उस खलबली मच गई, जब 1998 की ट्रेजडी का खौफ़नाक अंत 2010 में हुआ. दरअसल, विश्वकप -1998 से ठीक पहले दिग्गज खिलाड़ी जॉन हर्केस को बिना किसी वजह टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद काफी विवाद के बाद भी उन्हें टीम से बाहर किये जाने के कारण का ख़ुलासा नहीं किया गया.  PHOTO: क्रिकेटर उमेश यादव की पत्नी तान्या है खुबसूरती की मल्लिका.. देखे तान्या की अनदेखी तस्वीरे

वर्ष 2010 में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में टीम के उस वक़्त के कोच स्टीव सैम्पसन ने ख़ुलासा किया, कि हर्केस ने करीबी दोस्त एरिक विनाल्डा को धोखा दिया था. विनाल्डा की पत्नी एमी से हर्केस के अफेयर रहे. सैम्पसन के खुलासे की हर्केस ने पुष्टि किया, बता दें कि हर्केस पहले अमेरिकन हैं, जो इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.