बर्लिन मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार : किपसांग 1

नैरोबी, 30 अगस्त ;पूर्व विश्व मैराथन रिकॉर्ड धारक केन्याई एथलीट विल्सन किपसांग का कहना है कि वह बर्लिन मैराथन जीतने के लिए तैयार हैं और उनका लक्ष्य इस मैराथन में नया रिकॉर्ड बनाना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किपसांग तीसरी बार बर्लिन मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, जो 24 सितम्बर को आयोजित होगी।

इस मैराथन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में किपसांग ने अपने लक्ष्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, “मुझे इस मैराथन में दौड़ना बहुत पसंद है और इसमें जीतने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। इसके साथ ही विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा।”

Advertisment
Advertisment

किपसांग ने साल 2013 में इस मैराथन में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने इस रेस को नए विश्व रिकॉर्ड (दो घंटे तीन मिनट और 23 सेकंड) में जीता था।

केन्याई एथलीट किपसांग के इस विश्व रिकॉर्ड को 2014 में डेनिस किमेटो ने दो घंटे दो मिनट और 56 सेकंड का रिकॉर्ड बनाकर तोड़ा था।

इस साल फरवरी में टोक्यो मैराथन जीतने वाले किपसांग ने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं। यह अभी तक की मेरी सबसे अच्छी तैयारी है।”

किपसांग के लिए इस मैराथन में हालांकि जीत आसान नहीं होगी, क्योंकि इस मैराथन में वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ धावक एलिउड किपचोगे भी हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रियो ओलम्पिक के विजेता किपचोगे का लक्ष्य इस मैराथन में किपसांग से अधिक तेज दौड़ना है।