BFI President Ajay Singh will contest AIBA Executive Committee election

नई दिल्ली, चार अक्टूबर:  भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह एआईबीए कार्यकारी समिति में एशियाई प्रतिनिधि बनने के लिये चुनाव लड़ेंगे जबकि विवादों से घिरे अंतरिम अध्यक्ष गाफूर राखिमोव दोबारा शीर्ष पद की दौड़ में होंगे ।

एशियाई खंड से सिंह समेत दस के नामांकन को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की निर्वाचन समिति के अध्यक्ष जोस्ट शमिड ने मंजूरी दे दी है ।

Advertisment
Advertisment

चुनाव मास्को में दो नवंबर को एआईबीए की सालाना कांफ्रेंस के दौरान होंगे ।

भारत का एआईबीए कार्यकारी समिति में कोई प्रतिनिधि नहीं है । तकनीकी अधिकारी किशन नरसी इसमें आखिरी भारतीय थे लेकिन 2015 में बीएफआई के अस्तित्व में आने के बाद से उनका कार्यकाल खत्म हो गया।

सिंह को कोरिया, इंडोनेशिया , जापान, मंगोलिया, नेपाल, कतर, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के उम्मीदवारों से चुनौती मिलेगी ।

स्पाइसजेट के सह मालिक सिंह एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की कार्यकारी समिति के भी सदस्य हैं ।

Advertisment
Advertisment