Boxing: 5 Indian boxers reach final

नई दिल्ली, 10 मार्च: एशियन चैम्पियनशिप के पूर्व विजेता शिवा थापा और मोहम्मद हुसामुद्दीन सहित पांच भारतीय मुक्केबाजों ने फिनलैंड के हेलसिंकी में जारी 38वें जीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीन अन्य मुक्केबाज सचिन सिवाच, सुमित सांगवान और नवीन कुमार को सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

थापा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में रूस के मिखाइल वार्लामोव को 5-0 से मात दी। तीन बार के एशियाई पदक विजेता थापा का फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी आर्सलान खातेव से मुकाबला होगा।

Advertisment
Advertisment

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन ने 56 किग्रा वर्ग में नजदीकी मुकाबले में कजाखस्तान के झानबोलात किदिरबायेव को 3-2 से हराया। फाइनल में हुसामुद्दीन का सामना विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले कविंदर सिंह बिष्ट से होगा।

बिष्ट ने फ्रांस के जोर्डन रोड्रिग्ज को शिकस्त दी। उनके अलावा दिनेश डागर (69 किग्रा) और युवा गोविंद साहनी (49 किग्रा) भी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

टूर्नामेंट में पूर्व ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता एल्वादेस पेट्रौस्कोस को हराने वाले डागर ने सेमीफाइनल में रूस के सर्जेई सोबिलिंस्की को 4-1 से हराया। फाइनल में उनका सामना राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के यूरोपियन रजत पदक विजेता पैट मैक्कोरमेक्स से होगा।

गोविंद ने रूस के एर्टिश सोजान को 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में कदम रखा, जहां अब उनके सामने थाईलैंड के थितिसान पेनमोड की चुनौती होगी।

Advertisment
Advertisment

इस बीच, सुमीत सांगवान (91 किग्रा), पूर्व युवा विश्व चैंपियन सचिन सिवाच (52 किग्रा) और नवीन को हालांकि सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सचिन को किर्गिस्तान के अजत यूसेनालीव से 1-4 से जबकि सांगवान को इंग्लैंड के चेवोन क्लार्क से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं नवीन को सुपर हेवीवेट वर्ग में आस्ट्रेलिया के जस्टिस हुनी से 1-4 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।