शतरंज : आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में हरिका की एक और हार 1

आइल ऑफ मैन (ब्रिटेन), 28 सितम्बर; भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली काफी प्रयास के बाद भी आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में हंगरी की ग्रैंड मास्टर एना रुडोल्फ से हार गईं। विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए आक्रमक शुरुआत की और अपनी विपक्षी पर शुरुआत में ही दबाव बना लिया।

लेकिन वह इस दबाव को कायम नहीं रख पाईं और हंगरी की खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खराब स्थिति से अपने आप को संभाला और जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

हरिका की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। हार के बाद उन्होंने कहा, “शुरुआती दौर में मैं अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद मैंने अपनी चालों के लिए अधिक समय लिया और खराब समय में मैंने कुछ गलत चालें चल दीं जिससे खेल बराबरी पर आ गया।”

मुकाबला खत्म होने में कम समय बचा था तभी हरिका ने एक और गलत चाल चली जिसका खामियाजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा।

हरिका ने कहा, “आखिरी समय में मैंने दबाव में कुछ गलत चालें चल दीं और यहीं से बाजी मेरे हाथ से निकल गई और मैं मुकाबला बचा नहीं सकी।”

टूर्नामेंट में पांच राउंड का खेल हो जाने के बाद हरिका 2.5 के अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। उनके हिस्से पांच मुकाबलों में दो हार, दो जीत और एक ड्रॉ शामिल है।

Advertisment
Advertisment

अगले दौर में उनका सामना इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी जोवांका होउस्का से होगा। इस मुकाबले में हरिका की कोशिश वापसी करने की होगी।