शतरंज : एनातोली कार्पोव टूर्नामेंट में हरिका का दमदार प्रदर्शन 1

केप डी आग्डे (फ्रांस), 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने 14वें एनातोली कार्पोव रैपिड इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा है। पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त हरिका ने शनिवार को स्थानीय खिताब के प्रबल दावेदार ग्रैंड मास्टर कोर्नेट माथियू के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की।

यह भी पढ़े : शतरंज में सोवियत संघ जैसी हैसियत हासिल कर सकता है भारत

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट की अपनी तीसरी बाजी में हरिका ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई और खुद से कहीं अधिक ईएलओ रेटिंग वाले माथियू को कड़ी टक्कर दी।

इसके बाद हरिका ने स्पेन के ग्रैंड मास्टर मुजिचुक एना के खिलाफ चौथी बाजी खेली। हालांकि कुछ गलत चाल के चलते एना ने हरिका पर शिकंजा कस लिया।

हरिका इसके बाद बिसात पर वापसी नहीं कर सकीं और उन्हें हार माननी पड़ी।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपने प्रदर्शन पर हरिका ने कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन सब कुछ योजना के मुताबिक नहीं गया और मुझे पूरे दिन कोई जीत नहीं मिली।”

Advertisment
Advertisment

हरिका ने कहा, “मैं जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करूंगी और टूर्नामेंट में अभी काफी मुकाबले होने बचे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं वापसी कर पाऊंगी और नॉकआउट दौर में प्रवेश करूंगी।”