ओलम्पिक चैम्पियन किपरुटो को राष्ट्रमंडल खेलों का वाइल्ड कार्ड 1

नैरोबी, 19 फरवरी: विश्व स्टिपलचेस चैम्पियन कोन्सेलस किपरुटो को आस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में वाइर्ल्ड कार्ड एथलीट के रूप में हिस्सा लेंगे। एथलेटिक्स केन्या (एके) की ओर से ओलम्पिक चैम्पियन किपरुटो को वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किपरुटो ने 2016 में रियो ओलम्पिक खेलों में और लंदन विश्व चैम्पियनशिप में स्टिपलचेस स्पर्धा में जीत हासिल की। वह शुक्रवार को बीमार हो गए थे और चिकित्सकों ने उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा न लेने की सलाह दी थी।

Advertisment
Advertisment

किपरुटो ने कहा, “नैरोबी में आने के बाद मैं अस्वस्थ महसूस करने लग और चिकित्सकों ने मुझे शनिवार को दौड़ में हिस्सा न लेने की सलाह दी थी।”

उन्होंने कहा, “मैं हिस्सा लेना चाहता था और केन्याई टीम में जगह बनाना चाहता था, लेकिन बीमार होने के कारण मैंने एके से वाइल्ड कार्ड का आग्रह किया।”