इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग की नौवां संस्करण शनिवार से 1

बेंगलुरू,20 जून; इक्वेस्टेरियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) का नौवां संस्करण शनिवार से शुरू होगा। एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (आईआरएस) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस लीग में ड्रैसेज और जम्पिंग प्रतिस्पर्धाएं होंगी। आयोजकों ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

आईआरएस द्वारा आयोजित की जाने वाली इस लीग का मकसद इक्वेस्टेरियन स्पोर्ट को बढ़ावा और उसे एक नई पहचान देना है।

Advertisment
Advertisment

इस लीग में 30-40 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दो दिन तक चलने वाले पहले चरण में इक्वेस्टेरियन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चेन्नई इक्वीटेशन सेंटर, फ्लाइंग सी स्टालियोन, युनाइटेड राइडर्स बर्न, इक्वीने ड्रीम्स, स्टेल्वाड इक्वेस्टेरियन, एम्बर इक्वेस्टेरियन क्लब, रॉयल इक्वेस्टेरियन अकादमी, रेड अर्थ राइडिंग स्कूल, बेंगलुरू हॉर्स राइडिंग स्कूल, हाई फील्ड इक्वेस्टेरियन सेंटर जैसे कई क्लब हिस्सा ले रहे हैं।

टूर्नामेंट की विजयी राशि 10 लाख रुपये रखी गई है।

एम्बेसी ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीतू विरवानी ने कहा, “यह लीग इक्वेस्टेरियन स्पोटर्स को पसंद करने वाले लोगों को खेल का लुत्फ उठाने का मौका देती है। इसमें खिलाड़ी को बेहद शानदार कौशल और स्टेमिना की जरूरत होती है। इस लीग के माध्यम से हम इस खेल को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसे और प्रतिस्पर्धा बनाना चाहते हैं।”

एम्बेसी ग्रुप के निदेशक सिल्वा स्टोराई ने कहा, “एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल ईपीएल के नौवें संस्करण में खिलाड़ियों का स्वागत करता है। इस लीग से हमारा मकसद इक्वेस्टेरियन खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को तादाद में इजाफा करना है।”

Advertisment
Advertisment

लीग अगले छह महीनों तक चलेगी और इसका फाइनल नवंबर में खेला जाएगा।