इथियोपियाई धावकों ने जीता हैनान डेनझौ इंटरनेशनल मैराथन 1

हाइकोऊ (चीन), 24 दिसम्बर: इथियोपिया के माजेंगिया एयलेव मेसरेट और शेहीनेश साले सेंगा ने चीन में आयोजित हैनान डेनझौ इंटरनेशनल मैराथन में क्रमश : पुरुष और महिला वर्ग का खिताब रविवार को अपने नाम कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसरेट ने पुरुष वर्ग में दो घंटे 24 मिनट और 47 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने केन्या के डिक्सन किपतु और हमवतन बीक डेरेज उर्गेका को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया।

महिला वर्ग में सेंगा ने दो घंटे 50 मिनट और 36 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता।

Advertisment
Advertisment

2010 में पहली बार शुरू हुई इस मैराथन में इस बार तीन रेसों का आयोजन किया था। इनमें मैराथन (42.195 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.0975 किमी) और मिनी मैराथन (5 किमी) शामिल था।

रेस में देश-विदेश से करीब 16000 धावकों ने हिस्सा लिया।