Ethiopian runners won Xiamen Marathon

शियामेन (चीन), 6 जनवरी: इथियोपिया के पुरुष और महिला धावकों ने चीन में रविवार को आयोजित शियामेन मैराथन खिताब अपने-अपने नाम कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल के डीजने डेबेला ने दो घंटे, नौ मिनट और 26 सेकेंड का समय लेकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता। डेबेला यहां अपना खिताब बचाने में सफल रहे।

उन्होंने 2017 में दो घंटे, सात मिनट और 10 सेकेंड का समय लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

Advertisment
Advertisment

डेबेला ने अब तक चीन में तीन मैराथन में हिस्सा लिया है और वह तीनों में खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इनमें दो शियामेन में और एक बीजिंग में जीता गया खिताब शामिल हैं।

वहीं, महिला वर्ग में मेडिना डेमे ने दो घंटे, 27 मिनट और 25 सेकेंड के समय के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।

चीन की इस सबसे बड़ी मैराथन में 38 देशों के करीब 36, 826 धावकों ने भाग लिया। पिछली बार की तुलना में इस बार 6000 अधिक धावकों ने इसमें हिस्सा लिया।