एफआईएम एशिया के उपाध्यक्ष चुने गए पूर्व रैली चैम्पियन सुजीत कुमार 1

नई दिल्ली, 7 फरवरी; पांच बार के नेशनल रैली विजेता सुजीत कुमार को एफआईएम एशिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। सुजीत को फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) की ओर से चुना गया है और वह एफआईएम एशिया बोर्ड में शामिल होने वाले भारत के तीसरे प्रतिनिधि बन गए हैं।

एफआईएम एशिया क्षेत्र के 28 देशों में मोटरसाइकल रेसिंग की शासी निकाय है।

Advertisment
Advertisment

सुजीत चार वर्षो तक इस पद पर बने रहेंगे।

एजीम के दौरान रविवार को चार पदों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन सुजीत ने आसानी से जीत दर्ज की।

एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने जीत के बाद कहा, “यह भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।”

इब्राहिम ने कहा, “हम देश में मोटरस्पोर्ट के आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।”

Advertisment
Advertisment

इससे पहले एफएमएससीआई टू व्हीलर रेसिंग कमिशन के अध्यक्ष के रूप में सुजीत ने चालकों के प्रशिक्षण और प्रतियोगियों एवं रेस के अधिकारियों की सुरक्षा और लाइसेंसिंग के मनकों को आगे बढ़ाया।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को भारत में लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई हैं। इसमें बुद्ध सर्किट में एशिया कप ऑफ रोड रेसिंग भी शामिल है।

सुजीत के अलावा एफआईएम एशिया बोर्ड में बहरीन, चीन और गुवाम के उपाध्यक्षों के अलावा नए अध्यक्ष चुने गए फिलिपींस को स्टीफेन मैके कारीपीट शामिल हैं।