शतरंज : आइल ऑफ मैन में हरिका जीत के साथ चौथे पायदान पर 1

आइल ऑफ मैन, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने यहां आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होउ यिफान को मात देते हुए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गईं। इस चैम्पियनशिप में हरिका की यह चौथी जीत है।

यह भी पढ़े : शतरंज : हरिका ने सारगिस्सियन के साथ खेला ड्रॉ

Advertisment
Advertisment

चीन की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी होउ के खिलाफ भारत की हरिका की यह पहली जीत है।

इस जीत पर भारत के दिग्गज पुरुष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने हरिका को बधाई दी।

आनंद ने ट्वीट किया, “होउ के खिलाफ हरिका के अच्छे खेल को देखकर खुशी हुई। उन्होंने अपने खेल को उनके (होउ) खिलाफ काफी अच्छे से संभाले रखा।”

टूर्नामेंट के सातवें दौर में मिली जीत के बाद हरिका के अब छह अंक हो गए और वह शीर्ष पर चल रहीं यूक्रेन की एल्जानोव पावेल से 1.5 अंक पीछे हैं।

Advertisment
Advertisment

हरिका ने अपनी जीत के बाद दिए बयान में कहा, “हमने गैर पारंपरिक तरीके से बाजी शुरू की और चौथी चाल से ही बाजी बेहद उलझ गई।”

विश्व की छठी वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी हरिका ने कहा, “बाजी के बीच में मैंने खुद को रणनीतिक तौर पर बेहतर स्थिति में पाया। इसके बाद मैंने बिसात पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी और आगे बढ़ते हुए अंक हासिल किया।”