शतरंज रेक्जाविक ओपन के अगले दौर में हरिका 1

भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने रेक्जाविक ओपन में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए सातवें दौर में मंगोलिया की तुवशिनटुग्स बाटचिमेग को मात दी। तुवशिनटुग्स की रैंकिंग हरिका से कम है। बावजूद इसके 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा।  जब ईडन गार्डन्स पर कोलकाता क्रिकेट बोर्ड ने किया आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का सम्मान 

मैच के बाद हरिका ने कहा, “शुरुआत में ही मेरे विपक्षी ने कुछ गलतियां की जिससे मेरा काम आसान हो गया।”  हम हर बार बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर सकते है  सुरेश रैना

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “उनके गलती करने के बाद भी मुझे सावधानी से खेलना पड़ा और पांच घंटे तक खेलने के बाद जीत हासिल हुई।”

हरिका की अब इस टूर्नामेंट में कुल पांच जीत हो गई हैं। उनके हिस्से एक ड्रॉ और एक हार भी है।

अगले दौर में हरिका का सामना तुर्की के मुस्तफा यिलमैज से होगा।