India has won nine medals in the world junior wushu championship

नयी दिल्ली , 16 जुलाई: भारतीय टीम ने ब्राजील के ब्रासीलिया में सातवीं विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप के दौरान चार रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते।

भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी के अनुसार सेनसाउ वर्ग में बबलू (42 किग्रा , सबजूनियर), सलीम (56 किग्रा , सबजूनियर), सविता (48 किग्रा , जूनियर) और रोहित (80 किग्रा वर्ग) ने रजत जबकि हिमांशु (56 किग्रा , जूनियर), श्रुति (60 किग्रा , जूनियर), जाह्नवी कपूर (52 किग्रा , जूनियर) ने कांस्य पदक जीते।

Advertisment
Advertisment

ताउलू वर्ग में करनजीत ताइजीकुआन और करनजीत ताइजिजियान ने दो कांस्य पदक जीते।