भारतीय कबड्डी टीम के लिए ट्विटर पर लगा बधाई का तांता 1

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई खेल हस्तियों, बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर के जरिए भारतीय कबड्डी टीम को तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने पर बधाई दी। अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में हुए कबड्डी विश्व कप-2016 के खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए भारत को ईरान के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा।

यह भी पढ़े : कबड्डी विश्वकप जीतने के बाद कप्तान ने वीरेंद्र सहवाग को ये क्या कहा

Advertisment
Advertisment

भारत ने ईरान को खिताबी मुकाबले में 38-29 से मात दी, हालांकि यह खिताबी मुकाबला कई मौकों पर सांस रोकने वाला रहा।

भारत ने लगातार तीसरी बार कबड्डी विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले 2004 और 2007 में हुए विश्व कप खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “चैम्पियंस!! खेल का अविष्कार किया और कभी विश्व कप हारे नहीं। हमारे लिए गर्व का समय। आशा है कि यह वैश्विक तौर पर और विकास करे।”

खेल मंत्री विजय गोयल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “और हमारे शेरों ने कर दिखाया। विजेता। बधाई हो।”

Advertisment
Advertisment

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, “भारतीय कबड्डी टीम को बेहतरीन कौशल प्रदर्शन और आठ विश्व खिताब जीतने की बधाई।”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “भारत ने कबड्डी के खेल का अविष्कार किया और अब आठ बार विश्व विजेता बना है। वहीं, कुछ देशों ने क्रिकेट की खोज की और अभी केवल अच्छी फार्म में हैं।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वी. वी. एस लक्ष्मण ने कहा, “भारतीय कबड्डी टीम को 2016 कबड्डी विश्व कप जीतने की बधाई। बेहतरीन प्रयास। आपने हमें गौरवांन्वित किया है।”

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा, “कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी। बधाई हो भारत। लगातार खिताब। अनूप, अजय और पूरी टीम को बधाई। चैंपियंस।”

भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह समय जश्न मनाने का है।

अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अमिताभ ने पोस्ट किया, “उत्साह की घड़ी। भारत ने कबड्डी विश्व कप-2016 का खिताब जीत लिया है। परिवार के साथ टेलीविजन पर इस जीत को देखा।”

अमिताभ ने कहा, “हम विजेता हैं और यह जब भी होता है, तो जश्न का समय होता है। ट्विटर और फेसबुक पर प्रशंसा का समय है। भारतीय टीम के लिए जश्न का समय है।”

बॉलीवुड के 74 वर्षीय अभिनेता अमिताभ के अलावा भारतीय क्रिकेटरों गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी टीम को बधाई दी है।