रविवार को भारती महिला हॉकी टीम ने हॉक्स बे कप मेंजापानको 3-2 से हराकरटूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल करने में कामयाब रही।और इसके साथ ही ये उनकी दूसरी जीत है और इसे पहले जो जीत उन्हें हांसिल हुई वो थी 17वेंएशियाई खेलों में कांस्य पदक के लिए हुए मैच में भारत ने जापान को हरायाथा।
जापानी महिलाओं ने सातवें-आठवें स्थान के लिए हुए इस मैच में एकसमय 2-0 की लीड प्राप्त कर ली थी लेकिन इसके बाद भारत ने जबर्रदस्त मैदान में वापसीकरते हुए मुकाबला अपने नाम दर्ज किया।जापान के नाकाशिमा ने खेल के चौथे मिनट में पहला गोल कर दिया और जापान के ही युकारी यामामोटो ने एक पेनाल्टी कार्नर को ही गोआल में तब्दील कर दिया जिसे जापान 2-0 से बढ़त हांसिल कर ली भारत का खाता सुशीला पुखराम्बम ने खोला और उसके बाद चौथे क्वार्टर में तीन मिनट के अंतराल पर भारतीय टीम ने दो गोल कर मैचअपने नाम कर लिया। दीपिका ने 54वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से एक दुसरे से बराबरकिया और फिर तीन मिनट बाद ही रानी ने एक और गोल लगाया मैच भारत की झोली मेंआ गिरा

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...