Inspire Institute of Sports with modern facilities was inaugurated

विजयनगर (कर्नाटक), 15 अगस्त: पूर्व ओलम्पियन और अन्य महान खिलाड़ियों की मौजूदगी में आज यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेएसडब्ल्यू के इन्सपायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (आईआईएस) का उद्घाटन किया गया।

महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर कई पूर्व ओलिंपियन जैसे भारत के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अंजलि भागवत, महान टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, सोमदेव देववर्मन, पहलवान योगेश्वर दत्त, गीता फोगाट, फोगाट बहनों के पिता और कोच महावीर फोगाट व उनकी पत्नी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment

ध्वजारोहण के पश्चात 42 एकड़ में फैले आईआईएस का आधिकारिक उद्घाटन किया गया जिसमें खिलाड़ियों के लिए मुक्केबाज़ी, जुडो, कुश्ती, ट्रैक एंड फील्ड और तैराकी में सर्वश्रेठ बुनियादी ढांचे के अलावा तकनीकी कोचिंग, पोषण, खेल विज्ञान का इस्तेमाल उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये किया जायेगा।

अभी फिलहाल यहां 150 के करीब युवा खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। गीता और युवा मुक्केबाज निखत जरीन भी यहां विदेशी कोचों के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं।

जेएसडब्लू के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल के खेलों के प्रति लगाव ने उन्हें आईआईएस शुरू करने को प्ररित किया। उन्होंने कहा,” हमारे एथलीट बाहर विदेशों में ट्रेनिंग करने इसलिए जाते थे क्योंकि देश में शीर्ष स्तर की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। हमने कई देशों को देखा है जिनका कोई ओलम्पिक रेकॉर्ड नहीं था लेकिन हाल में इतने ओलम्पिक पदक जीत रहे हैं। ” 

सरकार के एनआईएस पटियाला से तुलना की बात करते हुए उन्होंने कहा,” हम सरकार, साइ सभी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। “

Advertisment
Advertisment

जेएसडब्लू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्व टेनिस खिलाड़ी मुस्तफा गॉस ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अब इन खेलों में हमारे खिलाडियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा। अब वे यहाँ उन्हीं सुविधाओं को अपने देश में ही पा सकते हैं।” 

इस मौके पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा, ‘‘यह देश को सही मायने में दिया तोहफा है। देश को असल तोहफा।’’