आईएसएसएफ विश्व कप : 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूकीं अपूर्वी 1

म्यूनिख (जर्मनी), 25मई; राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट में गुरुवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक से चूक गईं। अपूर्वी को इस स्पर्धा के फाइनल में चौथा स्थान हासिल हुआ और इस कारण वह कांस्य पदक हासिल नहीं कर पाईं।

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपूर्वी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन विश्व कप में वह पदक नहीं हासिल कर पाईं।

Advertisment
Advertisment

अपूर्वी ने इस स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में भी चौथा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कुल 630.9 अंक हासिल किए। चीन की मिंगयांग वु ने 631.1 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दक्षिण कोरिया की उनेहा जुंग ने 631.4 अंकों के साथ पहला और डेनमार्क की माएंग इब्सेन रिके ने 631.3 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

क्वालिफिकेशन दौर से कुल आठ निशानेबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया और इस कारण भारत की एक अन्य निशानेबाज अंजुम मुदगिल 626.4 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं।

फाइनल में अपूर्वी का प्रदर्शन थोड़ा लड़खड़ा गया और इस कारण वह केवल 205.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। डेनमार्क की माएंग ने उन्हें पछाड़ते हुए 229 अंक हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ताइवान की लिन यिंग शिन ने जीता। क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहने वाली लिन ने सबको चौंकाते हुए 250.3 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisment
Advertisment

क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहीं चीन की मिंगयांग ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए 249.8 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमाया।