अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव तक दिखे विजेंदर के मुकाबले में ,देखे तस्वीरे चीन को मात देने के लिए कौन सी हस्तियाँ थी मौजूद 1

भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने प्रो-बॉक्सिंग में अपनी जीत का रिकॉर्ड कायम रखते हुए शनिवार की रात्रि को खेले गए चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार मैमाताली के साथ मैच में विजेंदर सिंह ने पटखनी दे दी। राष्ट्रीय स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में खेले गए इस मुकाबले को जीत कर विजेन्दर ने अपने दो टाइटल अपने नाम कर दिए है । व्यक्तिगत मुक्केबाजी में विजेंदर सिंह की यह लगातार नौवीं जीत रही है। मुक्केबाजी : विजेंदर ने जुल्पिकार को हरा जारी रखा विजयी क्रम

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार मैमाताली के इस मुकाबले को देखने के लिए कई अभिनेता एवं अभिनेत्रियां मौजूद थीं और विजेंदर सिंह का खूब सपोर्ट किया ,इस कारण विजेंदर सिंह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। 26 सालों से कायम है यह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनचाहा रिकॉर्ड, जानिये किसके नाम है ?

Advertisment
Advertisment

अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव तक दिखे विजेंदर के मुकाबले में ,देखे तस्वीरे चीन को मात देने के लिए कौन सी हस्तियाँ थी मौजूद 2भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस बेहद करीबी मुकाबले को 96-93, 95-94 और 95-94 के स्कोर से जीता है । साथ ही इस शानदार जीत के पश्चात इन्होंने डब्ल्यू बी ओ एशिया पसिफिक सुपर मिडलवेट का अपना टाइटल तो अपने नाम रखा ही है साथ ही चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार से डब्ल्यू बी ओ ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का टाइटल भी लेकर अपने नाम कर दिया है ।

अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव तक दिखे विजेंदर के मुकाबले में ,देखे तस्वीरे चीन को मात देने के लिए कौन सी हस्तियाँ थी मौजूद 3भारतीय स्टार विजेंदर के आज दुनिया भर काफी फैन है। और विजेंदर के इस मुकाबले को देखने के लिए और साथ ही विजेंदर सिंह हौसला बढ़ाने के लिए अलग – अलग जगहों से कई महान हस्तियां खेल के स्टेडियम में पहुंची थी । जिसमें इनका खूब सपोर्ट किया। आपको बता दें कि मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ स्टेडियम में नजर आये है।

अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा रामदेव तक दिखे विजेंदर के मुकाबले में ,देखे तस्वीरे चीन को मात देने के लिए कौन सी हस्तियाँ थी मौजूद 4इसके अलावा देश भर प्रसिद्ध पतंजलि प्रोडक्ट के योग गुरु स्वामी बाबा रामदेव भी खेल का मजा लेते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस मुकाबले में महानायक अमिताभ बच्चन और योग गुरु बाबा रामदेव ने बॉक्सर विजेंदर सिंह आशीर्वाद भी दिया।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।