पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम और फिल्म में उनका किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा को बॉक्सिंग के गुण सिखाने वालीं कोच हेमलता सिंह गुप्ता और उनके परिवार के साथ होटल कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने का मामला अभी सामने आया है। साई की कोच हेमलता सिंह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए उदयपुर आई हुई थी , जब यह घटना उनके साथ हुई ।

घटना अभी इस हफ्ते के सोमवार की है। हेमलता अपने परिवार के साथ उदयपुर के होटल अमराई में डिनर करने के लिए सबके साथ गई हुई थीं। डिनर के दौरान उसी समय एक शर्मनाक घटना उस होटल में हुई हेमलता का महंगा मोबाइल फोन चोरी हो गया। हेमलता का आरोप ये है कि जब उन्होंने इस बारे में होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की या निरक्षण करना चाहा तो कर्मचारी आग बबूला हो गए। इसके बाद वहां के कर्मचारियों ने हेमलता, उनके पति और सास-ससुर की पिटाई कर दी।

Advertisment
Advertisment

मोबाइल चोरी होने और होटल कर्मियों के साथ हुई हाथा पायी के बाद हेमलता वहां पर स्थित अम्बा माता थाने अपनी रिपोर्ट लिखवाने पहुंची। वह लगातार दो दिन थाने का चक्कर काटने के बावजूद उनकी रिपोर्ट थाने में किसी ने नहीं लिखी।

होटल के एक मैनेजर मनोज ने मीडिया को बताया की ,

”डिनर करने के लिए हमारे होटल में हेमलता के साथ आए उनके पति अनूप शराब के नशे में चूर थे। वे और उनके पिता हम लोगों की हर बात को अनसुना कर रहे थे । हमने उनसे बार बार निवदेन करते हुए कहा कि मोबाइल चोरी नहीं हुआ है, यहीं कहीं गिर गया होगा। कुछ देर बाद हमारी बात सही भी साबित हुई। बाद में वाही मोबाइल बगल वाली टेबल के नीचे गिरा मिला और हम लोगों ने उसी वक़्त हेमलता को मोबाइल उनके हाथो में दे दिया । मारपीट करने वालों से हमारा कोई और किसी भी तरह का संबंध नहीं है।”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...