भारतीय मूल के गुरसीमरन भुल्लर “सिम” अमेरिका की बहुप्रतीश्ठित बास्केटबॉल चैम्पियनशिप “नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी” (NBA) के लिये खेलने वाले पहले भारतीय बन गये है. भुल्लर ने मंगलवार को मिनेसोटा टिम्बरवॉल्व्स के खिलाफ सैक्रामेंटो किंग्स टीम की ओर से हिस्सा लिया, जब भुल्लर कोर्ट में दाखिल हुये उस समय सिर्फ 16 सेकंड का खेल बचा हुआ था. किंग्स ने इस मैच में मिनेसोटा टिम्बरवोल्व्स पर116-111 से जीत हाशिल की.

अभी कुछ दिन पहले ही यह 22 वर्षीय 7 फूट 5 इंच लम्बा कनाडा में जन्मा भारतीय मूल का यह खिलाड़ी NBA से कांट्रेक्ट साइन करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना था.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, कि-

“वह भारत का इस खेल को और आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.”

बीबीसी के माध्यम से भुल्लर ने कहा:

“मुझे NBA से जुड़ कर बहुत अच्छा लग रहा है, मै आशा करता हूँ, कि मुझे देखकर और भारतीय बच्चे NBA से जुड़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.”

Advertisment
Advertisment

कनाडा में जन्में इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, कि उन्हें आशा जय, कि वो भारत में इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम रोल प्ले करेंगे.

भुल्लर ने कहा:

“जब भारत के बच्चे देखेंगे, कि एक भारतीय खिलाड़ी कोर्ट में खेल रहा हियो, तो इस खेल से जुड़ने का उनका मनोबल और बढ़ेगा.”

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...