ओलम्पिक चैंपियन रुदिशा की नजरें वापसी पर 1

नैरोबी, 11 मई; ओलम्पिक में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले केन्या के एथलीट डेविड रुदिशा को उम्मीद है कि वह जुलाई तक ट्रैक पर वापसी कर लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल लंदन में हुई विश्व चैंपियनशिप के दौरान रुदिशा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान फिर से अपनी फिटनेस हासिल करने पर है।

Advertisment
Advertisment

रुदिशा ने कहा, “वापस घर आना शानदार है। मुझे फिर से धीरे-धीरे ट्रेनिंग लेना है और फिट होना है।” 

28 साल के दो बार ओलम्पिक चैंपियन और 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 40.91 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रुदिशा का हाल ही में हालैंड में इलाज हुआ है और वह दो सप्ताह पहले ही घर लौटे हैं।

रुदिशा चोट के चलते 12 मई को होने वाले शंघाई डायमंड लीग, 31 मई को रोम और 10 जून को स्टॉकहोम में होने वाले प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। नाइजीरिया में होने वाली अफ्रीका एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वह लौट सकते हैं।

इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को अफ्रीकी एथलेटिक्स परिसंघ (सीएए) सितंबर में चेक गणराज्य में होने वाले आईएएएफ इंटर कांटिनेन्टल चैंपियनशिप (विश्वकप) के लिए चुनेगा। प्रत्येक वर्ग से केवल दो एथलीट को ही सीएए के लिए चुना जा सकता है।

Advertisment
Advertisment