पोकर लीग का दूसरा सीजन जल्द 1

नई दिल्ली, 15 नवंबर; पोकर स्पोटर्स लीग (पीएसएल) का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।

इसी साल की शुरुआत में पीएसएल के पहले सीजन ने दर्शकों को काफी लुभाया था जिसे देखते हुए आयोजकों ने इसके दूसरे सीजन को जल्द लाने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

आठ साल के अंतराल में 150 करोड़ का निवेश करने के मकसद से 10 फ्रेंचाइजियां इसमें हिस्सा ले रही हैं।

लीग की इस साल की ईनामी राशि 3.6 करोड़ डालर होगी। लीग के ऑनलाइन और लाइव क्वालीफायर्स दिसंबर से शुरू होंगे। टीमें का अंतिम चयन अगले साल 2018 में खेला जाएगा। फाइनल माई 2018 में गोवा में खेला जाएगा।

लीग के दूसरे सीजन में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम में कुल 10 खिलाड़ी होंगे। हर टीम में एक मेंटॉर और कप्तान होगा। दो प्रो-प्लेयर्स होंगे। दो लाइव क्वालीफायर्स से, तीन फ्री ऑनलाइन क्वालीफायर्स से और दो वाइल्ट कार्ड धारक से।

हर टीम में पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ी होंगे।

Advertisment
Advertisment