पृथ्वीराज बने एफएमएससीआई के अध्यक्ष, नए गवर्निग काउंसिल ने काम सम्भाला 1

चेन्नई, 27 नवंबर: कोयम्बटूर ऑटो स्पोर्ट्स क्लब के जे. पृथ्वीराज को सर्वसम्मति से यहां मंगलवार को आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्ल्ब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) का अध्यक्ष चुना गया है। हाल के सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (कर्नाटक मोटरस्पोटर्स क्लब के शिवु शिवाप्पा) को पहली बार निर्विरोध चुना गया है, जो बोर्ड में एकता और सभी हितधारकों में मोटरस्पोर्ट्स को मजबूत करने की भावना को दर्शाता है।

एजीएम में निम्न लोगों को गवर्निग काउंसिल के लिए चुना गया है- विक्की चंडोक (एमएमएससी), फारुख कोम्मिसारिएत (आईएआरसी), सीता रैना (सीएमएससी), अकबर इब्राहिम (मेको एमएस), अंरिदम घोष (आरआरपीएम), फारूक अहमद (एमएससीसी), बी. विजय कुमार (स्पिटफायर एमएस) और संजय शर्मा (पीसीआरटी)

Advertisment
Advertisment

58 साल के पृथ्वीराज ने अकबर इब्राहिम के स्थान पर कार्यभार संभाला है, जिन्होंने दो साल तक एफएमएससीआई की जिम्मेदारी को संभाला था और देश में इस खेल को बढ़ावा दिया तथा भविष्य के एजेंडे को तय किया था।

नई परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हैं और इसके सदस्यों की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पुराने अध्यक्ष के अच्छे काम को जारी रखने का वादा किया है और देश में युवाओं को ज्यादा से ज्यादो मौके देने की बात कही है। साथ ही कहा है कि सभी वर्गो में नई चैम्पियनशिप भी शुरू की जाएंगी।

नए अध्यक्ष पृथ्वीराज ने कहा, “एफएमएससीआई के लिए यह गर्व का पल है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है। मुझे भरोसा है कि यह ताकतवर गवर्निग काउंसिल देश में मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में क्रांति ला देगी।”