पीडब्लूएल-4 : एमपी को हराकर यूपी ने बरकरार रखीं सेमीफाइनल की उम्मीद 1

ग्रेटर नोएडा, 25 जनवरी: प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के चौथे सीजन में शुक्रवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी दंगल ने अहम मुकाबले में एमपी योद्धा को 5-2 से मात देकर अपनी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। अगर यूपी यह मैच हार जाती तो उसका अंतिम-4 में जाना लगभग नमुमकिन हो जाता।

उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और दिन के पहले मैच में यूपी के पंकज राणा को 65 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में एमपी के हाली अलियेव ने 18-2 के बड़े अंतर से हराकर एमपी को 1-0 से आगे कर दिया।

Advertisment
Advertisment

महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी की एप्प माए ने एमपी की कोलंबियाई पहलवान एंद्रिया ओलाया को 4-0 से चित करके यूपी दंगल को 1-1 की बराबरी दिलाई।

संदीप तोमर ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में तनाव भरा मुकाबला जीतकर एमपी योद्धा को 2-1 से आगे कर दिया। उन्होंने एक जवाबी हमले में यूपी के राहुल को पटखनी देकर 5-1 से जीत हासिल की।

पिछले राउंड में पिंकी के हाथों मात खा चुकीं पूर्व वल्र्ड व यूरोपियन चैम्पियन वानेसा कलाद्जिंस्काया ने आज कोई चूक नहीं की। बेलारूस की पहलवान ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग में एमपी की रितु फोगाट को 8-3 से हराकर यूपी की फिर वापसी कराई और स्कोर 2-2 हो गया।

अगला मैच पुरुष वर्ग में 125 किलोग्राम भारवर्ग में था जहां यूपी के जॉर्जी सकंडेलिडेज और एमपी के आकाश अंटिल आमने-सामने थे। जॉर्जी ने यह मैच 16-1 से जीत यूपी को 3-2 से आगे कर दिया।

Advertisment
Advertisment

अब एमपी की उम्मीदें अपनी स्टार खिलाड़ी पूजा ढांडा से थी जो महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी की सरिता के हाथों उलटफेर का शिकार हो गई। सरिता ने कड़े मुकाबले में पूजा पर 6-5 से जीत हासिल की। सरिता की जीत के बाद यूपी 4-2 से आगे थी और उसकी जीत पक्की थी।

इसके बाद मुकाबले का अंतिम मैच महत्वहीन रह गया था जहां 74 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के जितेंदर और एमपी योद्धा के वासिल मिखाइलोव आमने-सामने थे। यूपी के पहलवान ने एमपी के खिलाड़ी को 7-2 से हराया और यूपी को जीत दिलाई।