लंदन मैराथन-2018 के लिए रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण 1

अगले साल यहां होने वाली लंदन मैराथन के लिए रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने पंजीकरण किया है। शुक्रवार को इस मैराथन के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख थी और आयोजकों की ओर से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार कुल 386,050 लोगों ने इसके लिए पंजीकरण किया है। यह एक विश्व रिकार्ड है।  हार के बाद भी ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए डेविड वार्नर जो आज तक कोहली और रोहित शर्मा नहीं आज तक नहीं कर सके 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व में किसी मैराथन के लिए कराया गया यह सबसे अधिक पंजीकरण है।

Advertisment
Advertisment

इस मैराथन के लिए 386,050 में से 327,516 आवेदन पत्र ब्रिटेन से आए हैं, जो कि इस साल आयोजित हुई लंदन मैराथन से करीब 29 प्रतिशत अधिक हैं।  सर रविन्द्र जडेजा ने खोला राज़, इस वजह से लगातार आतिशी पारियां खेल रहे है हाशिम अमला 

इस साल आयोजित हुई लंदन मैराथन के लिए ब्रिटेन से कुल 253,930 लोगों ने पंजीकरण किया था।

मैराथन के इवेंट निदेशक ह्यूग ब्रशेर ने कहा, “ये रिकॉर्ड संख्या अगले साल 23 अप्रैल को होने वाले लंदन मैराथन के 37वें संस्करण की सफलता को दर्शाती है।”

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य लोगों को खेल के प्रति प्रेरित करने का है और यह सबसे अच्छी बात है कि ब्रिटेन से 191,000 से अधिक लोगों ने पहली बार इस मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है।”

Advertisment
Advertisment