Second season of Pro Volleyball league is possible in October-November

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: प्रो वालीबॉल लीग (पीवीएल) का दूसरा सीजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। आयोजकों का दावा है कि पहले सीजन की तुलना में दूसरा सीजन और बेहतर होगा।

लीग का पहला संस्करण इसी साल फरवरी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी चेन्नई स्पार्टन्स ने खिताब जीता था।

Advertisment
Advertisment

बेसलाइन वेंचर्स के एमडी और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने पहले सीजन की सफलता पर कहा, “पहले सीजन से मिली प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी। लीग के बारे में मिली बहुत सारी सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब हम अगले सीजन को और बेहतर बनाने की योजना बना रहे हैं। हम भारतीय वॉलीबॉल दर्शकों को सीजन-2 में और भी अधिक यादगार अनुभव देने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमें दुनिया भर के लोगों से कई सारे अनुरोध मिले हैं जो लीग में टीम के मालिक बनना चाहते हैं। हम उनके अनुरोधों पर विचार कर रहे हैं और आने वाले सत्र में एक या दो टीमों को जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। हम इस साल के अक्टूबर-नवंबर में दूसरे सीजन को आयोजित करना चाह रहे रहे हैं।”

नीलसन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट की पोस्ट-इवेंट रिपोर्ट के अनुसार, रूपे पीवीएल के सीजन-1 में टीवी दर्शकों की संख्या बैडमिंटन और टेबल टेनिस लीग की तुलना में काफी अधिक थी। बैडमिंटन और टेबल टेनिस लीग पहले ही क्रमश: चार और दो सीजन पूरी कर चुकीं हैं।

लीग का पहला सीजन 33 देशों में प्रसारित किया गया था। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पीवीएल के दर्शकों की संख्या 13 लाख तक पहुंच गई थी। इसके अलावा पीवीएल को दुनिया भर में 45 से अधिक देशों में लाइव देखा गया।

Advertisment
Advertisment