हरियाणा की महिला बाक्सर खिलाड़ी रिशु मित्तल को लेकर पिछले दिनों मीडिया में जोरदार आवाज उठी थी, उसके बाद अब जाकर हरियाणा सरकार की नींद इस महिला खिलाड़ी को लेकर खुली है, हरियाणा के खेल मंत्री ने अनिल विज ने कहा, हम रिशु को 1 लाख रूपये प्रदान कर रहे है, हमे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, गलती हो गयी, हमे मीडिया से ही इस बात का पता चला है.

विज ने यह भी कहा, कि वे हरियाणा के किसी भी खिलाड़ी को किसी भी दशा में बदहाली की जिन्दगी नहीं जीने देंगे, वैसे भी रिशु को अब लोगो से भी काफी मदद मिल रही है.

Advertisment
Advertisment

जैसा की रिशु हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली है, और वर्तमान में वह 10 वी में पढ़ती है, लेकिन घर किम हालत अच्छी न होने की वजह से यह 16 वर्षीय स्टेट चैम्पियन मुक्केबाज अपने मकान मालिक के घर झाड़ू पोछा करके जिन्दगी गुजार रही है.

यह स्टेट चैम्पियन बाक्सर सुबह 6 बजे जग कर पहले अभ्यास के लिये स्टेडियम जाती है, फिर घर आकर खाना बनाती और फिर पढने जाती है, वापस आकर मकान मालिक के घर काम करके परिवार का गुजारा करती है.

अब JSPL फाउंडेशन ने भी अगले 5 सालो तक रिशु की मदद करने की बात कही है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...