'रूस के कुछ एथलीट निजी हैसियत में ओलंपिक में ले सकेंगे हिस्सा' 1
International Olympic Committee (IOC) president Thomas Bach, from Germany, speaks during the closing of the executive board meeting of the IOC in Lausanne, Switzerland, Friday, June 3, 2016. (Martial Trezzini/Keystone via AP)(AP6_3_2016_000212A)

जेनेवा, 22 जून (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने रूस के ट्रैक और फील्ड एथलीटों पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है, लेकिन साथ ही कहा है कि डोपिंग से पाक-साफ रूसी एथलीटों को आगामी रियो ओलम्पिक में निजी हैसियत में भाग लेने की अनुमति मिल सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आगामी ओलम्पिक खेलों में किसी भी रूसी खिलाड़ी को हिस्सा लेने की अनुमति देने की शर्तो के संदर्भ में आईओसी और आईएएएफ की अलग-अलग राय है।

आईएएएफ का कहना है कि जो खिलाड़ी रूस के बाहर रह रहे हैं और जिनका कड़ा परीक्षण हो चुका है, वे तटस्थ ध्वज के तहत व्यक्तिगत तौर पर ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन, आईओसी के अधिकारी इस मुद्दे पर महासंघ के इस रुख से राजी नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि अगर आईएएएफ द्वारा किसी भी रूसी खिलाड़ी को खेलने योग्य समझा जाता है, तो वह अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज के तहत ओलंपिक में हिस्सा ले सकता है।

बाक ने कहा, “अगर कुछ एथलीटों को अनुमति मिल जाती है, तो वे रूसी ओलम्पिक समिति की टीम के सदस्य के तौर पर आगामी खेलों में शामिल हो पाएंगे, क्योंकि ओलम्पिक खेलों में एक राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ही प्रवेश कर सकती है।”

आईओसी अध्यक्ष ने कहा, “यहां अंतर्राष्ट्रीय महासंघ जैसी कोई टीम नहीं है और रूसी ओलम्पिक समिति को प्रतिबंधित नहीं किया गया है।”

इस पर आईएएएफ ने मंगलवार को कहा कि वह प्रतिबंध के इस फैसले को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए आईओसी के साथ मिलकर काम करेगा।

Advertisment
Advertisment