भारतीय हॉकी टीम बुधवार को मलेशिया के विरुद्ध तीसरे लीग मैच में जीत दर्जकरके अजलन शाह कप में अपने अभियान को सफलता दिलाने इरादे से मैदान में उतरेगी।हालाँकि भारतीय टीम अभी तक खेले गये दोनो मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है।
भारतीय टीम यहां नये मुख्य कोच पाल वान ऐस के ट्रेनिंग में आई है। पहलेमैच में उसने कोरिया से १–१ से ड्रॉ खेला जबकि वहीँ पर दूसरी तरफ दूसरे मैच में न्यूजीलैंडने उसे २–१ से हार का सामना कराया । मलेशियाको घरेलू समर्थन भी पूरी तरह से शायद हासिल होगा इसलिए भारतीय टीम को उससे कड़ी चुनौतीका डट के सामना करना पड़ेगा । इसके साथ ही पता लगा है की भारत को पेनल्टी कार्नर पर भी बहूत मेहनत करनी होगी जो उसका मजबूतपक्ष है क्यूंकि टीम में रूिंपदर पाल ,िंसह वी आर रघुनाथ जैसे दो विश्वस्तरीय मौजूद हैं। कोच वान ऐन ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी टीमको अच्छे नतीजों के लिये मैदान पर गलतियां न के बराबर ही करनी होगी उन्होंने साथ में कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमारे खेल में वाकई में किसी तरह की कोई खराबी नहीं है। और पता नहीं क्यूँ हम अच्छाखेलने के बावजूद जीत नहीं पा रहे हैं। अब तो बस समय के साथ नतीजे मिलेंगे लेकिन मेराअपना निजी नजरिया ये कहता है कि खेल में गलतियां कम होनी चाहिये।” और वहीं दूसरी ओर मलेशिया अपने घरेलूदर्शकों के सामने किसी भी तरह जीत हासिल करना चाहेगी।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...