किसने क्या कहा: विजेंदर सिंह की जीत पर दिग्गजों ने दिया विजेंदर को बधाई 1

शनिवार रात दिल्ली के थेयागराज स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में विजेंदर सिंह में विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के केरी होप कों हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बने.

ये ऐसा पहला मौका था जब कोई भारतीय खिलाड़ी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व भारत में कर रहा था, इस मैच को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग यहाँ इकठ्ठा हुए थे, जिसमे बालीवुड से रणदीप हुड्डा, नेहा धुपिया मौजूद थे, तो अभी भारतीय टीम से आराम दिए गये युवराज सिंह और सुरेश रैना भी मौजूद थे, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र वीरेंद्र सहवाग और मैरी कॉम रहे.

Advertisment
Advertisment

10 राउंड के इस फाइट में विजेंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया और फाइट 98-92, 98-92 और 100-90 से अपने नाम किया, हालाँकि ये ऐसा पहला मौका था जब विजेंदर ने नॉक आउट से अपनी फाइट नहीं जीती, अब तक की अपनी सभी फाइट विजेंदर सिंह ने नॉक आउट से ही जीता था.

विजेंदर सिंह की जीत के बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दिया, यहाँ  देखे ट्वीट:

 

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...