आई-लीग से पलायन मामले पर एआईएफएफ से होगी बात : गोयल 1

पणजी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सोमवार को कहा कि वह आई-लीग से फुटबाल टीमों के पलायन के मामले में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से बात करेंगे, ताकि इस समस्या को सुलझाया जा सके। गोयल ने लीग से टीमों के पलायन के प्रति चिंतित होने के बारे में पूछे गए सवाल पर यह बयान दिया।

खेल मंत्री ने कहा, “मैं इस बारे में महासंघ से बात करूंगा और इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए कहूंगा।”

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयारियों में जुटे सुरेश रैना

गोवा से सालगावकर एफसी, स्पोर्ट क्लब दे गोवा जैसी टीमें आई-लीग से पलायन कर चुकी हैं, जबकि लीग की पूर्व विजेता टीम डेम्पो एफसी भी बाहर होने का मन बना रही है।

गोयल ने यहां ब्रिक्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट के लोगो जारी करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए ये बयान दिए।

गोयल ने कहा कि उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में फुटबाल के सहित अन्य खेलों के प्रचार के इच्छुक हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन पर सामने आये मुरली विजय

खेल मंत्री ने कहा कि अंडर-17 टूर्नामेंट का आयोजन ब्रिक्स सम्मेलन के साथ-साथ होगा और ये अन्य सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूती देगा।

गोयल ने कहा, “हमें सदस्य देशों के साथ खेलों को बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि उन देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगा और लोगों के बीच एक सहज पर्यावरण का निर्माण करेगा।”