महिला मुक्केबाजी : जूनियर चैम्पियनशिप में चमकीं हरियाणा की बेटियां 1

रोहतक (हरियाणा), 10 नवंबर; पहली बार आयोजित हुई जूनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का समापन अच्छे स्तर पर हुआ और इसमें हरियाणा की खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में आयोजित इस टूर्नामेंट में हरियाणा की 10 महिला मुक्केबाजों ने सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता, वहीं पंजाब की मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

हरियाणा के लिए 48 किलोग्राम वर्ग में संगीता ने झारखंड की नेहा तेन तुलिया को मात देकर सोना जीता। मीनाक्षी ने 50 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान अर्शी खानम को, 52 किलोग्राम में पूनम ने मणिपुर की एन. बेबी रोसिजाना चानु को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Advertisment
Advertisment

मणिपुर की मुक्केबाज सनातोई हेमान ने योगिता को 54 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में मात देकर स्वर्ण पदक जीता।

हरियाणा के लिए पांचवां स्वर्ण पदक 63 किलोग्राम वर्ग में विनका ने जीता। उन्होंने फाइनल मैच में केरल की गीता साजी को हराया। 70 किलोग्राम वर्ग में राज साहिबा ने मणिपुर की सनामा चानु को हराकर और सुषमा ने 80 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान की चंदाना चौधरी को हराकर स्वर्ण जीता।

लेकिन, प्रियंका को 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश की प्रिया से मात खाकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। याशी शम्मा ने इसी वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

पंजाब के लिए इस टूर्नामेंट में एकता सरोज (46 किलोग्राम), दीक्षा राजपूत ( 75 किलोग्राम वर्ग) और कमलप्रीत कौर (80-प्लस किलोग्राम वर्ग) ने सोना जीता।

Advertisment
Advertisment