वल्र्ड रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप : भारत 14वें स्थान पर रहा 1

ताएचांग (चीन), 7 मई; केटी इरफान के 49वें स्थान पर रहने के साथ ही भारत यहां आईएएएफ वल्र्ड रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप के 20 किलोमीटर स्पर्धा में रविवार को 14वें स्थान पर रहा। केरल के इरफान ने एक घंटे 29 मिनट और 12 सेकेंड के समय के साथ रेस पूरा किया। वह इस साल के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को भी नहीं दोहरा सके और उससे आठ मिनट पीछे रहे।

इरफान के टीम साथी विकास सिंह और नीरज शर्मा क्रमश: 64वें और 71वें स्थान पर रहे। विकास ने अपनी रेस को पूरा करने के लिए एक घंटे 31 मिनट और सेकेंड का समय लिया जबकि नीरज ने एक घंटे 32 मिनट और 56 सेकेंड में रेस को पूरा किया।

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के कोकी इकेदा ने एक घंटे 21 मिनट और 13 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। जापान ने टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता।

मेजबान चीन के वांग काइहुयी ने एक घंटे 21 मिनट और 22 सेकेंड के समय के साथ दूसरा जबकि इटली के मासिमो स्टेनो ने एक घंटे 21 मिनट और 33 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।